वैज्ञानिक खेती का दिख रहा असर, बढ़ रही किसानों की आय : सूर्य प्रताप शाही

- कृषि मंत्री ने कहा, केन्द्र और राज्य सरकार कृषि उद्यमिता को दे रही बढ़ावा
लखनऊ। केन्द्र और राज्य की सरकार कृषि को वैज्ञानिक रूप प्रदान करने के लिए तमाम योजनाओं को चलाने के साथ ही किसानों को लगातार जागरूक कर रही है। इससे किसानों की आय बढ़ी है। किसानों में खुशहाली आयी है। प्रदेश में कृषि उत्पाद में काफी वृद्धि हुई है। ये बातें प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को कही।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत 923 स्टार्ट- अप को रुपये 50.90 करोड़ का भुगतान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता व इनक्यूबेशन इकोसिस्टम का पोषण करके नवाचार एवं कृषि-उद्यमिता को सरकार बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि कृषि व सहायक उद्योगों को सशक्त बनाने पर सरकार का जोर है।
इसके लिए मोदी सरकार शहद उत्पादन में वृद्धि पर जोर देने के लिए एक रणनीतिक कदम राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के लिए 102 प्रोजेक्ट को मिली 133.3 करोड़ के वित्त पोषण की स्वीकृति दी है। कृषि मंत्री ने कहा कि खेती में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने एवं ड्रोन के इस्तेमाल के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए एसओपी जारी कर ‘किसान ड्रोन’ के लिए वित्तीय मदद प्रदान की जा रही है।