उत्तर प्रदेशरायबरेली

रायबरेली जिला अस्पताल के फर्श पर पड़ी कराहती रही महिला, स्टाफ ने देखकर भी किया अनदेखा

प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है और गरीबों को समुचित इलाज मिलने का दावा भी कर रही है. लेकिन हाल ही में रायबरेली जिला अस्पताल में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो मानवता को तार-तार करने वाला है. यहां के जिला अस्पताल में महिला सर्जिकल वार्ड के सामने एक महिला पैर में प्लास्टर बांधे हुए जमीन पर लेटी हुई नजर आई हैं. इतना ही नहीं वार्ड के अंदर गंदगी और बदबू इतनी ज्यादा थी कि वहां क्षण भर रुकना भी मुश्किल है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से इस बारे में सवाल किया गया तो वो इसपर पर्दा डालते हुए नजर आए.

अस्पताल में फर्श पर लेटी नजर आईं महिला

दरअसल जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड के सामने एक शांति देवी नाम की महिला अपने पैर में प्लास्टर बंधवाएं जमीन पर लेटी नजर आई. फर्श पर लेटे हुए वो महिला दर्द से कराह रही थी और बार बार अस्पताल के स्टाफ को आवाज लगा रही थी. लेकिन वहीं पास बने पैरामेडिकल स्टाफ वार्ड के कर्मियों को उसकी ना तो आवाज सुनाई दी और ना ही उसका दर्द दिखाई दिया. वहीं अस्पताल में आने-जाने वाले लोग महिला की हालात देखकर अस्पताल प्रशासन को कोसते हुए नजर आए. वहीं जैसे ही एबीपी की टीम अस्पताल पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया.

अस्पताल में फैली है गंदगी

वहीं साफ सफाई के नाम पर जिला अस्पताल में लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं. लेकिन यहां जिस तरह गंदगी का अंबार फैला हुआ है. उससे अस्पताल प्रशासन के भ्रष्टाचार की पोल खुलते हुए नजर आई. इतना ही नहीं जिस फर्श पर वो महिला लेटी थी वहां पर गंदगी इसकदर फैली थी कि कुछ देर खड़ा रहना भी मुश्किल था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अस्पताल के सफाई कर्मी भी अपना काम ठीक से नहीं कर रहे. आपको बता दें कि शांति देवी नाम की महिला को पुलिसकर्मियों ने इस अस्पताल में भर्ती कराया था.  फिलहाल महिला उन्नाव जनपद की रहने वाली बताई जा रही हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button