अलीगढ़उत्तर प्रदेशसियासत-ए-यूपी

भारतीय जनता पार्टी का नाम भारतीय झगड़ा पार्टी होना चाहिए: संजय सिंह

अलीगढ़ : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह अलीगढ़ में रविवार शाम प्रत्याशियों के प्रचार के लिए पहुंचे. अलीगढ़ शहर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोनिका थापर के समर्थन में उन्होंने डोर टू डोर कैंपेनिंग की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव भारतीय जनता पार्टी नफरत की बुनियाद पर लड़ना चाहती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ में जनसभा करने आए थे. पांच साल में उन्होंने क्या काम किया यह बताने के लिए उनके पास कुछ नहीं है. वह बोले, भारतीय जनता पार्टी की नाम भारतीय झगड़ा पार्टी होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुद्दा विहीन है. उन्होंने कहा कि यूपी का चुनाव पाकिस्तान के नाम पर लड़ते है. बिहार का चुनाव पाकिस्तान के नाम पर लड़ते है. गोवा, पंजाब और मेघालय का चुनाव पाकिस्तान के नाम पर लड़ते है. अगर इतना पाकिस्तान से डर लग रहा है तो अपने घर में ताला बंद कर बैठे. चुनाव प्रचार में मत निकले.

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आबादी 130 करोड़ है और हमको 20 करोड़ आबादी वाले पाकिस्तान से डराया जाता है. यहां का हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और 130 करोड़ हिंदुस्तानी को पाकिस्तान से डर नहीं लगता और भाजपा के लोग दिन-रात डरा डरा कर चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम करते हैं. हरियाणा में जाट और गैर जाट करते हैं. महाराष्ट्र में मराठा और गैर मराठा की राजनीति करते हैं. पंजाब में हिंदू और सिख की राजनीति करते हैं. गोवा में हिंदू और ईसाई की राजनीति करते हैं.

संजय सिंह ने कहा कि अगर मोहल्ले में भाजपा वालों को छोड़ दिया जाए तो घर-घर लड़ाई करा देंगे. राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नया नाम दिया है. इसका असली में नाम भारतीय झगड़ा पार्टी है. उन्होंने कहा कि यह झगड़ा पार्टी है और पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर झगड़ा और लड़ाई कराना चाहते है.

केजरीवाल ने किया वर्चुअल संवाद

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक वीडियो के माध्यम से यूपी की जनता से संवाद किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे और उनको भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने जनता से यूपी में आप की सरकार बनाने का मौका देने को कहा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले सात साल से हमारी सरकार चल रही है. दिल्ली में हमने सरकारी स्कूल बहुत शानदार कर दिए. वहां पर बच्चों की पढ़ाई बहुत अच्छी हो रही है. सबके लिए शिक्षा मुफ्त कर दी है. सरकारी अस्पताल बहुत अच्छे कर दिये हैं. वहां पर सबका इलाज अच्छा और मुफत होता है. दिल्ली में लोगों को फ्री बिजली मिल रही है. 24 घंटे मिल रही है. सड़कें अच्छी कर दीं. उन्होंने यूपी की जनता से कहा कि आप को उत्तर प्रदेश में एक मौका देकर देखिये हम उत्तर प्रदेश में भी यह सब करेंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button