उत्तर प्रदेशलखनऊ
डालीगंज में व्यापारियों ने बनवाया लाइसेंस

- खाद्य विभाग की ओर से क्षेत्र के उमराव सिंह धर्मशाला में लगा कैम्प
लखनऊ। हसनगंज व्यापार मंडल की ओर से गुरूवार को डालीगंज स्थित उमराव सिंह धर्मशाला में खाद्य विभाग ने कैम्प लगाया। कैम्प में 70 से अधिक व्यापारियों ने पंजीकरण करवाया व अपने लाईसेंस का नवीनीकरण भी कराया। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता बताया कि जिन व्यापारियों का फूड लाइसेंस नहीं बना था, उन लोगों ने अपना लाइसेंस कैम्प में बनवाया।इसके अलावा लाइसेंस का नवीनीकरण भी हुआ। महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि कैम्प में 70 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया। कैम्प में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्री लाल, सुमित चौधरी, पूनम यादव, राजेंद्र नाथ मिश्रा, संजय वर्मा, वरिष्ठ व्यापारी नेता भारत भूषण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।