उत्तर प्रदेशलखनऊ

‘दिव्य और भव्य काशी का सपना पूरा, पीएम मोदी जो कहते, वो करके दिखाते हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये इतिहास बनने जैसा है. प्रधानमंत्री मोदी जी के कर कमलों से इतिहास बना है. साथ ही कहा कि अयोध्या के बाद काशी में भव्य निर्माण हुआ है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसे शताब्दियों तक इतिहास में याद रखा जाएगा कि रामलला का भव्य मंदिर बनाने से लेकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया.

उन्होंने कहा कि दिव्य काशी और भव्य काशी का सपना पूरा हुआ है. पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. शायद ये मोदी जी के ही कर कमलों से होना था. भव्य राम मंदिर का निर्माण और भूमि पूजन भी उन्हीं के कर कमलों से हुआ था. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण भी उन्हीं के कर कमलों से हुआ है, इससे बड़ा सौभाग्य देश का और क्या होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे बनारस को एक नई पहचान मिलेगी.

पीएम मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण

पीएम मोदी सोमवार को इसका लोकार्पण करेंगे. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की योजना पर स्थानीय जिला प्रशासन तेजी से काशी को संवारने का काम कर रहा है. साथ ही काशीवासी भी अपने मेहमानों के स्वागत के लिए देवालयों कुंडों, गंगा घाट आदि की सफाई में जुट गए हैं और पूरे शहर को रोशनी से सजाया जा रहा है. फिलहाल लोकार्पण के बाद काशी विश्वनाथ का प्रसाद घर-घर पहुंचाया जाएगा.

मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष ने बताया कि लोकार्पण के लिए शहर में साफ़-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, गंगा के घाटों और कुंडों की सफाई के लिए साज- सजावट का काम तेजी से किया जा रहा है. ऐसे में गंगा के दोनों किनारों पर लगभग 11 लाख दीप रोशनी बिखेरेंगे. इसके साथ प्रशासनिक अमले ने सरकारी भवनों को भी रोशनी से सजाया जा रहा है. वहीं, मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. भजन संध्या का आयोजन हो रहा है. इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से अपने घरों पर लाइटिंग करने और लोकार्पण के दिन दीपों को जलाने की अपील भी की गई है.लोकार्पण के बाद काशी के हर घर में 13 से 16 दिसम्बर के बीच श्री काशी विश्वनाथ न्यास की तरफ से बाबा का प्रसाद और पुस्तिका भी बांटी जाएगी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button