उत्तर प्रदेशलखनऊ

बांग्लादेशी नागरिकों को हिंदू बनाकर भेजते थे विदेश, यूपी एटीएस ने सहारनपुर से दबोचा एयरपोर्ट कर्मी

बांग्लादेश और म्यांमार से मुस्लिमों को भारत में एंट्री कराने और उन्हें हिंदू नाम भारतीय नागरिक बनाने के खुलासे के बाद यूपी एटीएस ने एक और बड़ा खुलासा किया है. यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ हिंदू और भारतीय बनाकर बांग्लादेशी नागरिकों को विदेश भेजने वाले रैकेट का पर्दाफाश कर, इस रैकेट में अहम भूमिका वाले को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने उसे सहारनपुर से गिरफ्तार किया है और इसकी मदद से बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय दिखाकर विदेशों में भेजा जाता था.

यूपी एटीएस लगातार धर्मांतरण और बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को भारतीय बनाने के खेल को उजागर रही है और उसने हाल ही में गाजियाबाद से विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया था. जो बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों के साथ भारतीय नागरिकता देने और फिर नागरिकता के फर्जी दस्तावेजों से बने फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भेजा करता था. यूपी एटीएस ने इस रैकेट का खुलासा किया था और अब एटीएस ने विक्रम सिंह से पूछताछ के बाद देहरादून के रहने वाले अजय घिल्डियाल को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अजय घिल्डियाल 2016 से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे नई दिल्ली में एयर इंडिया के कस्टमर केयर पर काम करता था और इसमें अब तक35 से 40 लोगों फर्जी दस्तावेजों के जरिए स्पेन और लंदन भेजा है.

एक व्यक्ति के मिलते थे 15 हजार रुपये

यूपी एटीएस का कहना है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम करने के दौरान अजय घिल्डियाल उन लोगों की मदद करता था. जिन्हें फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश भेजा जाता था और इसके ऐवज में उसे प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपये मिलते थे. ये पैसा एयरलाइंस की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को भी बांटा जाता था.

दस दिन की रिमांड पर अजय घिल्डियाल

एटीएस का कहना है कि पिछले साल ही अजय घिल्डियाल की मुलाकात विक्रम और गुरप्रीत से हुई थी और वह गुरप्रीत के संपर्क में था. फोन के जरिए निर्देश मिलने पर अजय फर्जी दस्तावेजों के सहारे बांग्लादेशी नागरिकों को विदेश भेजने में मदद करता था. फिलहाल यूपी एटीएस ने अजय घिल्डियाल को दस के रिमांड पर लिया है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों बड़े रैकेट का भी खुलासा हो सकता है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button