उत्तर प्रदेशलखनऊ

चोरी छुपे अवैध बिल्डिंगों को बनाने का खेल होगा बंद: उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि लखनऊ में अवैध बिल्डिंगों में चोरी-छुपे निर्माण कार्य कराने का खेल अब नहीं चलेगा। नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत प्रवर्तन में तैनात सभी अवर अभियंताओं को दैनिक प्रवर्तन डायरी बनानी होगी। अभियंता नियमित रूप से दैनिक कार्यवाही की पूरी सूचना इस डायरी में अंकित करेंगे और डायरी की आकस्मिक चेकिंग की जाएगी।

उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि शहर में अनाधिकृत निर्माणों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए गहनता से मॉनिटरिंग होगी। अवर अभियन्ता स्तर पर दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही की सूचना प्राप्त किया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक अवर अभियन्ता को रोजाना की अपनी कार्यवाही की सूचना दैनिक प्रवर्तन डायरी में प्रतिदिन अंकित करनी होगी। सहायक अभियन्ता एवं जोनल अधिकारी द्वारा हर दिन इस डायरी को अवलोकित किया जायेगा।

जोनल अधिकारी द्वारा अपने जोन से सम्बन्धित सभी अवर अभियन्ताओं की सूचना को संकलित करते हुए एक्सल शीट पर समुचित रिर्पोट बनाकर सचिव एवं उपाध्यक्ष को भेजेंगे। उपाध्यक्ष ने बताया कि सचिव द्वारा पाक्षिक रूप से समस्त अवर अभियन्ताओं की दैनिक प्रवर्तन डायरी का अवलोकन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त आकस्मिक रूप से किसी भी दिन अवर अभियन्ता की डायरी को वह स्वयं चेक करेंगे। इसमें शिथिलता पायी जाती है तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

डायरी का यह होगा प्रारूप

अभियंताओं को सील किये गये अवैध निर्माणों का एरिया, निर्माण का प्रकार, सीलिंग से पूर्व की फोटो, सीलिंग के पश्चात् की फोटो की सूचना डायरी में देनी होगी। इसी तरह उन्हें ध्वस्त किये गये अवैध निर्माणों का ब्यौरा डायरी में उल्लेखित करना होगा। वहीं, लंबित सीलिंग, ध्वस्तीकरण आदेश के प्रकरणों का भी इसी तरह विवरण देना होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button