उत्तर प्रदेशलखनऊ

बाबा साहेब के अधूरे सपने को पूरा कर रही डबल इंजन सरकार: वीरेन्द्र तिवारी

लखनऊ। गरीब, शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ों, महिलाओं, गांव-किसान, युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का सपना जो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने देखा था। उसे साकार करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किया है।

आज हर जरूरतमंद परिवार को नि:शुल्क पक्का आवास, शौचालय, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, निशुल्क अनाज, जन-धन खाता, आयुषमान योजना के तहत निशुल्क इलाज, कौशल विकास योजना के तहत स्वरोजगार प्रशिक्षण, गांव-गांव पक्की सड़कें, हर घर को नल से शुद्ध पेय जल जैसी सैकड़ों योजनाओं से दलित, शोषित, वंचित को विकसित करने का काम मोदी सरकार कर रही है।

भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर को सर्वोच्च सम्मान देने का काम भाजपा ने किया है। पूरे देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देश में संविधान दिवस का आयोजन किया गया और केन्द्र व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डॉ.आम्बेडकर और संविधान की रचना में उनके महत्वपूर्ण योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है।

यह बातें गुरुवार को यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने शारदानगर में रुचिखंड-1 स्थित कैम्प आवास पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार ने ही डा.अम्बेडकर जी के जन्म स्थान मoप्रo में मुहू तथा जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पांच स्थानों को स्मारक व पंच तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का ऐतिहासिक कार्य किया हैं।

श्री तिवारी ने कहा कि बाबा साहब का अधूरा सपना पूरा करने का काम मोदी सरकार व प्रदेश की की योगी सरकार कर रही है। बसपा, कांग्रेस, सपा जैसे दलों ने लोगों को गुमराह करके बाबा साहब के नाम को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया था, जिसका जवाब देश के मतदाताओं ने 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व प्रचण्ड बहुमत की केंद्र में भाजपा सरकार तथा उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 व 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को एकतरफा आशीर्वाद देकर सपा, बसपा, लोकदल व कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देने का काम किया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button