उत्तर प्रदेशलखनऊ

हम इफ्तार पार्टी नहीं मुसलमानों के विकास की करते हैं चिंता: मोहसिन रजा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने दावा किया कि इस बार आने वाले चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार के दफ्तर पहुंचे योगी के मंत्री ने कहा कि आजादी से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को इन राजनीतिक दलों सपा, बसपा और कांग्रेस ने ठगा है। वह इफ्तार पार्टियां तो करते थे लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की पढ़ाई, उन परिवारों के रोजगार और योजनाओं का लाभ उनतक पहुंचाने को लेकर कोई चिंता नहीं करते थे। समाज के कुछ लोगों को लाभ पहुंचाकर गरीबों को यूं ही छोड़ दिया जाता रहा है।

मोहसिन रजा ने कहा कि देश में 2014 में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में 2017 में योगी सरकार आने के बाद से तस्वीर बदली है। उत्तर प्रदेश में करीब 45 लाख आवास पात्र व्यक्तियों को बाटे गए हैं। इनमें 35 फीसदी लाभार्थी मुसलमान हैं। इस लिहाज से 12 लाख से अधिक मुस्लिम परिवारों को इसका लाभ मिला है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अन्न वितरण योजना के तहत उन परिवारों को लाभ मिल रहा है। अल्पसंख्यक समाज के लोगों को इसका एहसास भी है। वह समझ गये हैं कि भाजपा के नाम पर जो लोग डराकर सत्ता हासिल करते थे, उनकी सरकारों में समाज के निचले स्तर पर लाभ का छीटा भी नहीं पड़ता था। आज मोदी-योगी सरकार में बिना किसी सिफारिश के उन्हें योजनाओं का लाभ मिला रहा है। हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय योजना की सोच के साथ काम कर रही है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। लाभ मिलने वालों की जाति और धर्म नहीं पूछा जा रहा है। पात्रता के आधार पर उन्हें सारी योजनाओं का लाभ दिया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बड़ी संख्या में विवाह का आयोजना हो रहा है। मुस्लिम समाज की बेटियों का भी विवाह इस योजना के तहत हो रहा है। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से छुटकारा हमारी सरकार ने दिया। बहने कहती भी हैं कि मोदी सरकार ने उन्हें इस कुप्रथा से बचाया है। अब हम उन परिवारों में जा रहे हैं। उनसे योजनाओं के बारे बात करते हैं तो वह इस बात को स्वीकार करते हैं कि भाजपा की योगी सरकार में उन्हें पिछली सरकारों की अपेक्षा ज्यादा और सहज तरीके से लाभ मिला है। किसी का चक्कर नहीं लगाना पड़ा है।

मंत्री मोहसिन रजा कहते हैं कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने मुसलमानों को केवल वोट बैंक बनाकर रखा था। उन दलों ने मुस्लिम समाज के अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे लोगों को आगे बढ़ाया। समाज का युवा उन्हें अपना आदर्श मानने लगा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब को आगे किया। वह देश के राष्ट्रपति बने। हमारी पार्टी उन्हें लोगों को आगे करती है जो राष्ट्र सेवा में लगे हैं। उन्हें सम्मान देने और दिलाने का काम हमारी मोदी-योगी सरकार में ही सम्भव है। इसलिए मुस्लिम समाज भी इसे समझ रहा है। आने वाले चुनाव में विपक्षियों का भी भ्रम टूट जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button