उत्तर प्रदेशलखनऊ

होमगार्ड विभाग के 400 कर्मचारियों को 25 करोड़ देगी योगी सरकार, जानें क्या है पूरा मामला

होमगार्ड विभाग अब दिव्यांग और दिवंगत होमगार्डों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए देगा. विभाग ने प्रदेश भर से 400 पात्र होमगार्ड चिह्नित किए हैं. इनमें से 40 दिव्यांग हैं. जबकि वाकी दिवंगत हैं. वहीं शासन ने विभाग को 25 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दी है. विभाग के उच्च अधिकारियों ने 6 दिसंबर को होमगार्ड विभाग के 59वें स्थापना दिवस पर पात्रों को सीएम योगी द्वारा ये चेक देन की इजाजत मांगी है.

होमगार्ड मुख्यालय के अफसरों के अनुसार पिछले साल विभाग के 58वें स्थापना दिवस पर सीएम ने दिवंगत और एक पूरा अंग दिव्यांग होने जवानों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की थी. इससे पहले दिवंगत जवानों को बीमा के जरिए आर्थिक मदद दिए जाने की व्यवस्था थी. बीमा कंपनी इतनी छानबीन करती थी कि कुछ ही जवानों को एख से डेढ़ लाख रुपए मिल पाते थे. वहीं दिव्यांगो को कुछ नहीं मिलता था.

इन्हें मिलेगा लाभ

डीआईजी रणजीत सिंह के अनुसार इसका लाभ घर और ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए विभाग के हर जवान को मिलेगा. उसकी मौत चाहे बीमारी से हुई हो या हादस में हुई हो. पूर्ण दिव्यांग होने पर जवान को भी इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए दो शर्तें जरूरी है. पहली होमगार्ड को विभाग से बाहर नहीं किया गया हो. दूसरा होमगार्ड की उम्र 60 साल के भीतर होनी चाहिए.

400 होमगार्ड का किया गया चयन

सीएम के निर्देश के बाद विभाग के अफसर दिवंगत हुए जवानों के आश्रितों को एक साल के अंदर मृतक आश्रित कोटे में भर्ती की जा रही है. मानक पूरा करने वाले आश्रितों का चयन पूरा हो चुका है. अब उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीआईजी रणजीत सिंह ने बताया कि यूपी में 400 होमगार्ड के नामों का चयन किया गया है. इसमें दिव्यांग और दिवंगत दोनों शामिल हैं. हर जिला कमांडेंट कार्यालय पर मौजूद व्योरे से इन जवानों के दस्तावेज, स्वास्थ्य परीक्षण का मिना करा लिया गया है. विभाग पूरी तरह से तैयार है. अब बस शासन के आदेश का इंतजार है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button