योगी सरकार का बड़ा फैसला! अब विवाहित बेटी को भी मिल सकेगी अनुकंपा के आधार पर मृतक पिता की नौकरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने बेटियों के हक के लिए बड़ा फैसला किया है. मृतक के आश्रित कोटे से अब विवाहित बेटियां को भी सरकारी नौकरी मिल पाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रदेश में अभी तक मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपी के आधार पर बेटे, विवाहित बेटे और अविवाहित बेटियों को नौकरी देने की व्यवस्था था. विवाहित पुत्रियों के लिए व्यवस्था न होने पर इनकों मृतक आश्रित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर नौकरियां नहीं मिल पा रही थीं. कुछ मामलों में तो इकलौटी विवाहित बेटी होने के चलते परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाता था.
सीएम योगी ने लगाई मुहर
सीएम की जानकारी में मामला आने के बाद पुरानी व्यवस्था में संशोंधन करने पर सहमति बनी कि कुटुंब की परिभाषा में विवाहित पुत्रियों को भी जोड़ दिया जाए. इसके आधार पर कार्मिक विभाग ने उत्तर प्रदेश सेवाकाल में मृत सरकारी कर्माचरियों के आश्रितों की भर्ती नियामवली 2021 को कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है. प्रदेश के सरकारी विभागों में अब अनुकंपा के आधार पर विवाहित बेटियों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है.
सीएम योगी ने किया ब्रजरज उत्सव का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वृन्दावन में यमुना किनारे देवरहा बाबा घाट के सामने स्थित वैष्णव कुम्भ बैठक मैदान में आयोजित होने वाले दस दिवसीय ‘ब्रजरज उत्सव’ का उद्घाटन किया. इससे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भी मथुरा आए थे. उन्होंने उस समय श्रीकृष्ण जन्मस्थान से ढाई किलोमीटर के दायरे में आने वाले मथुरा नगर निगम के क्षेत्र को तीर्थस्थल घोषित करके मांस व मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की क्षेत्रीय जनता की मांग पूरी करने की घोषणा की थी. सीएम योगी के दौरे के बाद एक सप्ताह में ही शासन स्तर से भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई थी.