Zika Virus: 2 नए संक्रमित मिले, 17 ठीक हुए और 2978 घरों में जांच; नोएडा में डेंगू को लेकर अलर्ट
![](https://sadbhawnakaprateek.com/wp-content/uploads/2021/11/Zika-Virus-in-Uttar-Pradesh.jpg)
यूपी के कानपुर में शुक्रवार को जीका के दो और नए मरीज मिले हैं. दोनों मरीज एयरफोर्स क्षेत्र और जाजमऊ के रहने वाले हैं. बीते हफ्ते मिले जीका संक्रमितों में से 17 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने नए मिले मरीजोन के परिजनों की जांच शुरू कर दी है और नगर निगम ने प्रभावित मोहल्लों में फागिंग कराई है. सीएमओ ने गर्भवती महिलाओं से मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की है.
बता दें कि जीका के अब तक 138 मरीज चिह्नित हो चुके हैं. इनमें 115 मरीज ठीक हो चुके हैं. उधर, सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह ने दावा किया कि 100 टीमों ने जीका प्रभावित तीन किलोमीटर क्षेत्र में 2978 घरों में सर्वे किया. गर्भवती महिलाओं समेत 89 संदिग्धों के नमूने लिए. अब तक 5384 नमूने लिए जा चुके हैं.
जीका संक्रमित के नवजात के दिल की आज होगी जांच
जीका संक्रमित महिला के एनआईसीयू में भर्ती नवजात के दिल की जांच 20 नवंबर को कार्डियोलॉजी में होगी. काजीखेड़ा निवासी जीका संक्रमित महिला के नवजात के दिल में दिक्कत की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही है. फिलहाल डॉक्टरों ने उसे बाल रोग चिकित्सालय के एनआईसीयू में भर्ती किया है. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का अल्ट्रासाउंड और खून की जांचें भी होंगी.
नोएडा में मिले 5 नए डेंगू मरीज
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. जनपद में डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और डेंगू के मामले 608 पर पहुंच गए हैं जो अब तक एक रिकॉर्ड है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान एलाइजा रिपोर्ट में पांच नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि डेंगू के 16 मरीज अभी अस्पतालों में उपचाराधीन है. उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 608 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है और इसकी रोकथाम व मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जनपद के देहात तथा शहरी क्षेत्र में कई लोगों की डेंगू से मौत की चर्चा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन मौतों की वजह डेंगू मानने से इनकार कर रहा है.