कारोबार

नवंबर में बना GST से कमाई का नया रिकॉर्ड, सरकारी खाते में आए 131526 करोड़ रुपये

इस साल नवंबर महीने में सरकार को वस्तु एवं सेवाकर (GST) से बंपर कमाई हुई है. सरकार के मुताबिक नवंबर में जीएसटी से 1,31,526 करोड़ रुपये की आय हुई है. जीएसटी की यह राशि दूसरी सबसे बड़ी राशि है. इससे पहले रिकॉर्ड स्तर पर अप्रैल महीने में सरकार को जीएसटी से 1.41 लाख करोड़ की कमाई हुई थी. अप्रैल के बाद नवंबर में दूसरे रिकॉर्ड स्तर पर 1.31 करोड़ से भी ज्यादा की आय प्राप्त हुई है.

जुलाई 2017 में जीएसटी लागू किया गया था, उसके बाद दूसरी बार जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड कायम हुआ है. देश में जैसे-जैसे आर्थिक व्यवस्था पटरी पर लौट रही है, वैसे-वैसे कल-कारखाने और काम-धंधे जोर पकड़ रहे हैं. इसी का नतीजा है कि जीएसटी कलेक्शन में नवंबर में दूसरी बार एक नया रिकॉर्ड देखा जा रहा है.

केंद्र-राज्यों को कितनी मिली राशि

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 1,31,526 करोड़ रुपये पर पहुंचने का ब्योरा दिया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस पूरे कलेक्शन में सीजीएसटी यानी कि केंद्र की हिस्सेदारी 23,978 करोड़ रुपये है जबकि एसजीएसटी या राज्यों की हिस्सेदारी 31,127 करोड़ रुपये है. वही आईजीएसटी के खाते में 66,815 करोड़ रुपये की राशि गई है. इसमें सामानों के आयात से प्राप्त 32,165 करोड़ रुपये की राशि भी शामिल है. सरकार के मुताबिक सेश यानी कि अधिभार के रूप में 9,606 करोड़ रुपये मिले हैं. इसमें भी आयातित सामानों पर मिला 653 करोड़ का टैक्स शामिल है.

कितनी अधिक हुई कमाई

यहां सीजीएसटी का अर्थ है सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स जो केंद्र के खाते में जाता है. एसजीएसटी का अर्थ स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स है जो देश के विभिन्न प्रांतों के खाते में जाता है. आईजीएसटी का मतलब है इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेस से है. इस साल नवंबर में जीएसटी से हुई कमाई नवंबर 2020 की कमाई से 25 फीसदी ज्यादा है. नवंबर 2019 से तुलना करें तो यह कलेक्शन 27 फीसदी अधिक है.

अप्रैल 2021 का टूटा रिकॉर्ड

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जीएसटी जब से शुरू हुआ है तब से इस साल नवंबर महीने का जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा है. इससे पहले अप्रैल 2021 में जीएसटी कलेक्शन सबसे अधिक था. अक्टूबर महीने का भी रिकॉर्ड देखें तो उस दौरान हुए कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ से नवंबर की कमाई ज्यादा है. नवंबर में सरकार को जीएसटी से 1.31 लाख करोड़ से अधिक टैक्स प्राप्त हुआ है. वित्त मंत्रालय का कहना है कि रिकॉर्ड कलेक्शन से आर्थिकी में सुधार के बारे में पता चलता है.

नए नियमों का मिला फायदा

वित्त मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2021 में जीएसटी से 1,30,127 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था. इसी साल अप्रैल में जीएसटी के इतिहास में सबसे अधिक कमाई हुई थी यह राशि 1.41 लाख करोड़ के आसपास है. सरकार का कहना है कि हाल में सरकार ने कई नीतियों और प्रशासकीय क्रियाकलापों में बदलाव किया है या नई नीतियां जारी की गई हैं जिससे जीएसटी कलेक्शन में फायदा मिल रहा है.

पिछले एक साल के अंदर सरकार ने जीएसटी से जुड़े कई अहम कदम उठाए हैं. इन कदमों में सिस्टम कैपेसिटी में बढ़ोतरी, रिटर्न की अंतिम तारीख निकलने के बाद के नियमों में सुधार, रिटर्न का ऑटो पॉपुलेशन, ई-वे बिल की ब्लॉकिंग और नॉन-फाइलर्स के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट का नया नियम शामिल हैं. वित्त मंत्रालय के मुताबिक इन नए कदमों से पिछले कुछ महीने में रिटर्न फाइलिंग में सुधार देखा जा रहा है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button