देशबड़ी खबर

केशव मौर्य के मथुरा-काशी वाले बयान पर राकेश टिकैत का तंज, कहा-‘इनका मकसद विकास नहीं सिर्फ वोट लेना है’

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा वाले बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए कहा कि इनका मकसद विकास नहीं सिर्फ वोट लेना है. टिकैत ने कहा कि किसान संगठनों में फूट की खबर सरकार की साजिश थी‌. पंजाब और हरियाणा के किसान भी अब कह रहे हैं कि हम सब साथ हैं. टिकैत से जब मीडिया ने पूछा कि आपने किसानों का क्या समझाया तो टिकैत ने कहा कि किसी को कुछ नहीं समझाया, सब एक थे ये मतभेद की खबर सरकार की एक चाल थी. 4 दिसंबर को बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे, ये आंदोलन लंबा चलेगा.

वहीं सरकार से बात करने के लिए जब टिकैत से पांच लोगों के नाम पूछे गए तो टिकैत ने कहा कि सरकार ने कोई 5 लोगों के नाम नहीं मांगे. उन्होंने कहा कि फोन पर ऐसा थोड़ी होता है. जिस दिन सरकार चाहेगी उस दिन तय कर लेंगे, कि 5 लोग होंगे या ज़्यादा.

चुनाव के समय करेंगे हिन्दू मुस्लिम, जिन्ना

डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य ने ट्विट कर आज कहा कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है. इसको लेकर टिकैत ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि चुनाव के समय पर ये हिन्दू मुस्लिम, जिन्ना करेंगे. इनका मकसद विकास नहीं वोट लेना है.

सरकार बात मान लेगी तो नहीं करेंगे सरकार का विरोध

टिकैत से पूछा गया कि कृषि कानूनों की वापसी ना होने की सूरत में आपने बीजेपी का विरोध करने के लिए कहा था तो क्या अब भी विरोध जारी रहेगा. इस पर टिकैत ने कहा कि बीजेपी का विरोध करेंगे या नहीं ये तब बताएंगे. जब सरकार हमारी सारी बात मान लेगी, फिलहाल तो सरकार ने सारी मांगे नहीं मानी हैं. वहीं टिकैत ने कहा कि छोटे किसान का विकास भी MSP पर कीमत मिलने पर होगा.

MSP को लेकर हम चाहते हैं कि उसे कम पर फसल की बोली ना लगे

उन्होंने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा सरकार से बातचीत करने के लिए 24 घंटे तैयार है. सरकार जब चाहे तब बात कर लें. MSP को लेकर टिकैत ने कहा कि हम ये नहीं कह रहे कि सरकार MSP पर हमारी पूरी फसल खरीद लें, ऐसा संभव भी नहीं है हम तो चाहते हैं कि उससे कम पर बोली ना लगे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button