कारोबारबड़ी खबर

23 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड के बाद शेयर बाजार क्रैश, 1300 अंकों से ज्यादा फिसला सेंसेक्स, निवेशकों में हाहाकार

ग्लोबल फैक्टर्स, रिकॉर्ड महंगाई और करीब 23 हजार करोड़ के ABG Shipyard बैंक फ्रॉड मामला सामने आने के बाद आज शेयर बाजार (Share market updates) क्रैश कर गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex today) में 1500 अंकों से ज्यादा तक की गिरावट दर्ज की गई. सुबह के 9.40 बजे सेंसेक्स 1307 अंकों की गिरावट (2.20 फीसदी) के साथ 56850 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

निफ्टी 402 अंकों की गिरावट के साथ 16972 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. ज्यादातर इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.50 फीसदी से 3 फीसदी तक की गिरावट है. मेटल इंडेक्स में तो 3.50 फीसदी की गिरावट है. सेंसेक्स के टॉप-30 में केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में तेजी है. बाकी के 29 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. एसबीआई, टाटा स्टील और एचडीएफसी में सबसे ज्यादा गिरावट है.

जीयोजित फाइनेंशियल के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच क्राइसिस बढ़ गया है. इसके कारण कच्चा तेल 95 डॉलर के पार पहुंच गया है जो 8 सालों का उच्चतम स्तर है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में मार्केट पर दबाव दिख सकता है. अगर कच्चे तेल में नरमी नहीं आती है तो रिजर्व बैंक को अगले वित्त वर्ष के लिए इंफ्लेशन का टार्गेट भी रिवाइज करना पड़ सकता है.

रूस और यूक्रेन के बीच किसी भी वक्त हो सकती है लड़ाई

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की तरफ से रविवार को बयान जारी कर कहा गया कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी भी पल यु्द्ध छिड़ सकता है. इसका असर ग्लोबल ऑयल मार्केट और फाइनेंशियल मार्केट पर बहुत बुरा होगा. जानकारों का कहना है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर अटैक कर दिया तो बहुत जल्द कच्चा तेल 100 डॉलर के पार पहुंच जाएगा जिसके बाद महंगाई में और तेजी से उछाल आएगा. इस घटना के कारण दुनियाभर के बाजारों में उठापटक देखा जा रहा है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button