CM योगी आदित्यनाथ ने विंग कमांडर पृथ्वी चौहान को दी श्रद्धांजलि, परिवार की मदद के लिए किया ये बड़ा एलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को एक हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्यु हो गई थी.
दिवंगत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा, “विंग कमांडर उसी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ. परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ है. राज्य की ओर से शहीद परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और किसी एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा.
कुन्नूर, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए माँ भारती के वीर सपूत विंग कमांडर श्री पृथ्वी सिंह चौहान जी के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी व परिजनों से भेंट की।
प्रदेश सरकार परिजनों के साथ है।
परमपिता शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दु:ख सहन करने की शक्ति दें। pic.twitter.com/Pp9WdwBanY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 10, 2021
योगी ने ट्विटर पर लिखा, कुन्नूर, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए मां भारती के वीर सपूत विंग कमांडर श्री पृथ्वी सिंह चौहान जी के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी व परिजनों से भेंट की. प्रदेश सरकार परिजनों के साथ है. परमपिता शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दु:ख सहन करने की शक्ति दें.