उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी के 30 लाख किसानों को मिलेगा सीधा लाभ: सीएम योगी

बलरामपुर: बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नहर परियोजना के तहत बनाई गई पांच नदियों को जोड़ने वाली सरयू नहर का परियोजना का शुभारंभ 11 दिसम्बर को बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बलरामपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने से नौ जिलों के 30 लाख किसानों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि  देश की सबसे बड़ी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लिए योजना आयोग ने 1972 में सहमति दी थी। 1978 में औपचारिक रूप से कार्य का प्रारम्भ किया गया। लेकिन इस पर 2017 तक मात्र 52 फीसदी कार्य हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल में बाकी बचे 48 फीसदी काम को पूरा कर दिया। उन्होंने बताया कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना छह हजार 623 किलोमीटर लंबी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना यूपी के नौ जिलों की पांच नदियों को जोड़ती है। इसमें घाघरा से सरयू व सरयू से राप्ती को जोड़ा गया है। इसके साथ ही राप्ती को बाणगंगा तथा बाण गंगा से रोहिन नदी जोड़ी गई है। उन्होंने बताया कि नदियों को आपस में जोड़ने से बाढ़ जैसी विभीषिका से भी लोगों को बचाया जा सकेगा। इसके साथ ही सिंचाई के लिए नहर में पानी छोड़ा जा सकेगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button