उत्तर प्रदेशनोएडा
शादी समारोह में खुशी से की फायरिंग, मंदिर के पुजारी समेत 7 लोग घायल
नोएडा। जनपद के थाना बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव में बीती रात को एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में दो बच्चे समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव में सोमवार की रात को सुंदर सिंह के दो बेटों की बारात आई थी। बारात की घुड़चढ़ी हो रही थी। उन्होंने बताया कि बारात गांव के मंदिर पर पहुंची तो शादी समारोह में शिरकत कर रहे एक युवक ने खुशी में हथियार से गोली चलाई।