जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 25 लोग गिरफ्तार, अमित शाह ने दिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हुए हिंसा में लगातार जांच-पड़ताल की जा रही है। अब तक इस मामले को लेकर 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इलाके में अब भी शांतिपूर्ण तनाव है। यही कारण है कि वर्तमान में देखें तो वहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कई योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा अलग-अलग जाचों के लिए 14 टीमें बनाई गई है। इलाके में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस अमन कमेटी के साथ बैठक कर रही है। इसके साथ ही किसी भी तरह की अफवाह एवं गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए पुलिस जुटी हुई है। लोगों से भी लगातार अपील की जा रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें। क्षेत्र पर कड़ी निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है और पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के अशांत उत्तर-पश्चिम इलाके में सड़कों पर गश्त की। दिल्ली पुलिस जामा मस्जिद और हौज काजी इलाकों में सुरक्षा के मद्देनज़र ड्रोन का उपयोग कर निगरानी कर रही है।