पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से आजमगढ़ जायें अखिलेश : मोहसिन रजा
![](https://sadbhawnakaprateek.com/wp-content/uploads/2021/11/images-2021-11-17T125450.632.jpeg)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव के दिये गये बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कभी वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बता देते हैं, कभी भाजपा के बनाये हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को अपना बता देते हैं।
अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करना चाहिये क्योंकि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अखिलेश के लोकसभा क्षेत्र से होता हुआ भी जा रहा है। अखिलेश को आज़मगढ़ के लोगों ने आपको चुनाव में अपना प्रतिनिधि चुना था, आज वो आपके लापता होने का पोस्टर लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाये बनवाए गए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लाभ प्राप्त करते हुवे अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां की जनता आपकी तलाश में है।