पुण्यतिथि पर केशव प्रसाद मौर्य ने अशोक सिंघल और बाल ठाकरे को नमन किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दो महान नायकों विश्व हिन्दू परिषद के अशोक सिंघल और शिवसेना के बाल ठाकरे के पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए नमन किया।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अशोक सिंघल हिंदुत्व के पुरोधा रहे। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष, उत्कृष्ट राष्ट्रभक्ति से पल्लवित, राष्ट्र सेवा में संपूर्ण जीवन समर्पितकर देने वाले, हम सभी के मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत व श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के महानायक रहे।
उन्होंने कहा कि परमपूज्य अशोक सिंघल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि है। उन्हें बारम्बार नमन है। पूरा देश आज उनकी पुण्यतिथि मना रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रखर हिन्दू राष्ट्रवादी, शिवसेना के संस्थापक एवं कुशल राजनेता बाल ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने हिन्दू के लिए कार्य किया, उन्हें नमन करता हूं।