महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर होगा आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ का शुभारम्भ

लखनऊ। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस 19 नवम्बर को आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारम्भ होगा। इस महोत्सव के तहत वर्षभर कार्यक्रम होंगे, लेकिन 19 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक कुछ विशेष कार्यक्रमों की योजना अमृत महोत्सव समिति ने बनाई है। इस दौरान संघ के स्वयंसेवक समाज व अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर कुछ कार्यक्रम करेंगे। स्वतंत्र रूप से भी कुछ आयोजन होंगे। स्वतंत्रता आंदोलन के ज्ञात-अज्ञात सभी क्रांतिकांरियों व स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन समाज के सामने लाया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अमृत महोत्सव के तहत होने आयोजनों को सफल बनाने के लिए बस्ती स्तर लेकर नगर,खण्ड,जिला,प्रान्त व क्षेत्र स्तर पर अमृत महोत्सव समिति का गठन किया है। अमृत महोत्सव समिति द्वारा गांव-गांव में भारत माता का पूजन किया जायेगा, सामूहिक वंदेमातरम गायन होगा और तिरंगा यात्राएं भी निकाली जायेंगी। इसके अलावा स्वतंत्रता आन्दोलन से संबंधित स्थलों को केन्द्र मानकर भी कुछ कार्यक्रम किये जायेंगे। 19 नवम्बर को एक साथ प्रदेशभर में आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारम्भ होगा।
लखनऊ के सह विभाग कार्यवाह बृजेश पांडेय ने बताया कि 19 नवम्बर को लखनऊ के सभी 40 नगरों में अलग-अलग अमृत महोत्सव के उदघाटन के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सम्पर्क विभाग की ओर से लखनऊ में चार बड़ी गोष्ठियां होंगी। वहीं सभी नगरों में छोटी-छोटी ड्रांईग रूम संगोष्ठी भी की जायेगी। कोचिंग स्थानों, इण्टर-कालेजों व विश्वविद्यालयों में भी संगोष्ठी की योजना बनी है। वहीं विद्यार्थियों के लिए अलग से कार्यक्रम किये जायेंगे।