उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में विधायक संगीत सोम बोले, दुनिया में सबसे बड़ा सनातन धर्म

मुजफ्फरनगर। चुनाव आचार संहिता, पुलिस से धक्कामुक्की सहित कई आरोपों में दर्ज मुकदमे को लेकर सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम मंगलवार को एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट से निकलने के बाद विधायक ने वसीम रिजवी के बयान का समर्थन किया और कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा सनातन धर्म है।

संगीत सोम ने 2009 सपा के टिकट पर मुजफ्फरनगर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। टीएसई हरमीत सिंह ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपल गाया कि 17 मार्च 2009 को संगीत सोम ने धारा 144 का उल्लंघन करके मालवीय चौक पर गाड़ियां खड़ी करके रास्ता जाम किया। विरोध करने पर पुलिस के साथ धक्कामुक्की की गई। इस दौरान हथियारों का प्रदर्शन किया। पुलिस ने निजी सुरक्षा गार्डों वीरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह और कम्मोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान संगीत सोम वहां से फरार हो गए थे। इस मामले में विधायक और गार्डों को जमानत करानी पड़ी थी।

संगीत सोम ने शिया नेता वसीम रिजवी के बयान का समर्थन किया

कोर्ट में पेश होने के बाद बाहर निकल कर विधायक संगीत सोम ने शिया नेता वसीम रिजवी के बयान का समर्थन किया और कहा कि बड़े स्तर पर हिन्दू युवाओं को पैसे और शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। ऐसा बड़े स्तर पर किया जा रहा है। धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

योगी सरकार के विकास कार्यों से चौंधिया गया है विपक्ष

विधायक ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा सनातन धर्म है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विकास कार्यों से विपक्ष चौंधिया गया है। 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल होगी।

योगी सरकार में अपराधी रहम की भीख मांग रहे

विधायक ने कहा कि योगी सरकार में अपराधी रहम की भीख मांग रहे हैं। पलायन का दर्द देने वाले अपराधी अब खुद ही उप्र से पलायन कर रहे हैं। ये सब भाजपा सरकार में हो रहा है। विकास का पहिया देश और प्रदेश में तेजी से घूम रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button