मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे बैठक
- उत्तर प्रदेश में निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर होगा विमर्श, प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार के वाराणसी दौरे का अन्तिम दिन
वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ तीन दिवसीय काशी दौरे के अन्तिम दिन शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलेंगे। नदेसर स्थित तारांकित होटल में भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय बैठक में उत्तर प्रदेश में निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर विमर्श होगा।
मेहमान प्रधानमंत्री के साथ आये उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत कर मुख्यमंत्री आयोजित भोज में शामिल होने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री को बाबतपुर एयरपोर्ट पर विदा करने भी जायेंगे। तीन दिवसीय काशी यात्रा पर बुधवार की शाम वाराणसी आये मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने परिजनों के साथ नदेसर स्थित होटल में विश्राम किया।
दूसरे दिन गुरूवार को पूर्वांह में अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को दशाश्वमेध घाट पर उन्होंने गंगा में विसर्जित किया।अस्थि विसर्जन के बाद उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय अनिरुद्ध जगन्नाथ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और मां गंगा को नमन किया।
फिर शाम को परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर काशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य विस्तारित स्वरूप का अवलोकन भी किया। मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बाबत विस्तार से जानकारी दी।