आगराउत्तर प्रदेश

आने वाली पीढ़ियां सदैव उनके शौर्य एवं साहस से प्रेरणा लेगी: केशव मौर्य

आगरा। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलीकाप्टर हादसे में आगरा का लाल पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हुए हैं। पृथ्वी सिंह की शहादत की खबर मिलते ही सिर्फ उनके नाते-रिश्तेदार ही नहीं बल्कि जैसे पूरा शहर ही शहीद के परिवार का दुख बांटने पहुंच रहा हैं। इसी बीच उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शहीद पृथ्वी सिंह के आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान केशव मौर्य ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां सदैव उनकी ऋणी रहेंगी और उनके शौर्य एवं साहस से प्रेरणा ग्रहण करेंगी। उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं।

भारतीय सेना पर गर्व होना चाहिए – केशव

आगरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि सरकार हर कदम पर परिवार के साथ है। हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि आपको भारत की सेना पर गर्व होना चाहिए अगर कही कोई भी चूक होगी तो सेना उसका जवाब देना जानती है। हालांकि हेलीकॉप्टर हादसे की जांच की जा रही है।

डीएम और एसएसपी भी पहुंचे

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के आगरा के दयालबाग सरन नगर स्तिथ आवास पर सुबह से ही शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। गुरुवार को सुबह से ही समाजसेवी वहां पहंचने लगे जिलाधिकारी पीएन सिंह, एसएसपी एस के सिंह, एडीएम सिटी अंजनी सिंह, सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, भाजपा नेता गुटियारी लाल दुवेश, संजय चौहान होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

31 साल में पहली बार बंधवाई थी कलाई पर राखी

इधर पृथ्वी सिंह के पिता सुरेंद्र सिंह और मां सुशील देवी का रो-रो कर हाल बेहाल है। उनकी मां बस एक ही बात कहती रहीं की मुझे मेरा टिंकू लौटा दो.. वहीं उनकी बहनों के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे थे। रोते रोते उनकी बहन बस एक ही बात कह रही थीं कि पहले पढ़ाई और फिर जॉब के कारण व्यस्त रहने के चलते पृथ्वी कभी भी रक्षा बंधन पर अपनी बहनों से नहीं मिल पाते थे। लेकिन इस रक्षा बंधन पर उन्होंने 31 साल में पहली बार अपनी बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई थी। बहने रोती बिलखती अपने छोटे भाई को याद करते हुए यह कहती रही कि वह अब किसकी कलाई पर राखी बांधेंगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button