उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी
एस.जलालुद्दीन ने रालोद छोड़कर बसपा का दामन थामा
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की नीतियों, कार्यों एवं विचारों से प्रभावित होकर एस.जलालुद्दीन ने बसपा का दामन थाम लिया है। एस.जलालुद्दीन पूर्व में हाथरस से राष्ट्रीय लोकदल के चेयरमैन प्रत्याशी रह चुके हैं। हाथरस में आरएस गार्डन में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे। स्थानीय लोग और बसपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रालोद नेता एस.जलालुद्दीन वहां पहुंचें तो कौतुहल का विषय बन गया। कुछ मिनटों बाद ही स्पष्ट हो गया कि जलालुद्दीन रालोद छोड़कर बसपा ज्वाइन कर रहे हैं। कुछ देर में बसपा महासचिव ने रालोद छोड़कर आये एस.जलालुद्दीन को पार्टी के मंच पर जगह दी, जिसके बाद उनकी सदस्यता और बसपा अध्यक्ष से मुलाकात की औपचारिकताएं रह गयी है। फिलहाल एस.जलालुद्दीन हाथरस में बसपा का प्रचार करते दिखेंगे।