यूपी की शान और देश की पहचान है इटावा सफारी: मुलायम सिंह यादव

इटावा: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क को देश की पहचान बताया है. उन्होंने यहां करीब एक घंटे तक सफारी का बारीकी से अवलोकन किया और सफारी प्रबंधन से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पर्यटकों को लाने का काम करें.
वहीं, सफारी का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने विजिटर बुक में अपने भाव प्रकट किए. सफारी के उपनिदेशक अरुण कुमार ने उन्हें कॉफी टेबल बुक भी भेंट की. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का पहली बार अवलोकन करने पहुंचे सपा संरक्षक बेहद खुश नजर आए.
बता दें कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इटावा सफारी पार्क को देखने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद मंगलवार को वो यहां पार्क देखने के लिए पहुंचे थे. पार्क के मुख्य द्वार पर इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक अरुण कुमार सिंह व क्षेत्रीय वन अधिकारी विनीत कुमार सक्सेना ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.