उत्तर प्रदेशप्रयागराजबड़ी खबर

माफिया अतीक अहमद के बेटे पर दोगुना हुआ इनाम, 25 से अब 50 हजार का वांटेड बना अली अहमद

प्रयागराज। बाहुबली नेता और यूपी सरकार की तरफ से घोषित माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रयागराज पुलिस ने अतीक के छोटे बेटे अली अहमद पर इनाम की राशि बढ़ा दी है. अली पर घोषित इनाम की धनराशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है. अली पर रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में कई नामजद आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अतीक का बेटा घटना के बाद से फरार है.

गौरतलब है कि फरवरी माह में अतीक अहमद के छोटे बेटे अली के ऊपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. साथ ही पुलिस ने अली को एनकाउंटर में मारे जाने की चेतावनी भी दी थी. लेकिन अभी तक न तो पुलिस अली तक पहुंच सकी है और न ही अली ने न्यायालय में अपने आपको पेश किया है. आईजी रेंज राकेश सिंह की तरफ से इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं इससे पहले अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद पर सीबीआई ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उमर पर इनाम घोषित किए हुए करीब दो साल बीतने को हैं. लेकिन आज तक सीबीआई उस तक नहीं पहुंच सकी है.

बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. पुलिस उसके फरार बेटे अली अहमद की तलाश में जुटी है. अतीक के छोटे बेटे अली पर प्रयागराज के करेली में प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और धमकाने के साथ ही मारपीट व हमले के आरोप हैं. इस मामले में दिसंबर 2021 में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें माफिया अतीक अहमद समेत कई अन्य आरोपी हैं.

वहीं अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर साल 2018 में लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को लखनऊ से अगवा कर देवरिया जेल ले जाकर पीटने का आरोप हैं. सीबीआई को करीब तीन सालों से उमर की तलाश है. फिलहाल अतीक के दोनों बेटे फरार चल रहे हैं और भारी-भरकम इनाम घोषित करने के बाद भी पुलिस व सीबीआई के हाथ खाली हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button