आबकारी विभाग ने 136 लोगों गिरफ्तार किया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग के प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाईयों ने जोर पकड़ लिया है। बीते 48 घंटों में विशेष प्रवर्तन अभियान में 136 व्यक्त्यिों की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं।
संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेशमणि ने गुरुवार को बताया कि आबकारी विभाग के विशेष प्रवर्तन अभियान में बीते 48 घंटों में अलग-अलग दो दिन के भीतर हुई कार्रवाई में बुधवार को प्रदेश भर में 2,042 जगहों पर छापे पड़े और 7,155 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। 308 मुकदमें दर्ज हुए एवं संलिप्त 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 34 अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह मंगलवार को सक्रिय रुप से विशेष प्रवर्तन अभियान चला और उत्तर प्रदेश में 1798 जगहों पर छापेमारी हुई। इस दौरान 5,294 लीटर अवैध शराब बरामद हुई और कुल 229 मुकदमे दर्ज हुए। अवैध शराब के कार्य में पकड़े गये 55 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।