सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है: प्रियंका गांधी
उत्तर-प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा पुलिस की जांच पर असंतोष जताए जाने के बाद, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि, अदालत की टिप्पणी से साफ है कि न्याय के लिए स्वतंत्र जांच किये जाने की जरूरत है।
सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर कहा, लखीमपुर खीरी हिंसा केस में उत्तर-प्रदेश सरकार की कार्यवाही सिर्फ और सिर्फ अपराधियों को सुरक्षित रखने के लिए की जा रही है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आप किसको बचा रहे हैं, मुख्य अपराधी के पिता (गृह राज्य मंत्री) आपके साथ मंच पर खड़े रहते हैं। आपके साथ प्रोग्राम में जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर कार्रवाई ठीक से नहीं हो रही है सिर्फ अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। आप क्या संदेश दे रहे हैं देश को। सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की यूपी पुलिस की ओर की जा रही जांच में पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में कराने का सुझाव देते हुए कहा कि जांच की अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रही है।
इस मामले में प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने यूपी सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और गरिमा प्रसाद को मामले पर जवाब दाखिल करने के लिए तक का समय दिया है।