उत्तर प्रदेशलखनऊ

IRCTC दिसंबर में लांच करेगा लखनऊ से राजस्थान का हवाई यात्रा पैकेज

लखनऊ : आईआरसीटीसी (IRCTC) क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से राजस्थान भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज लांच किया जा रहा है. 18 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आठ रात और नौ दिन के इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से जयपुर वाया दिल्ली जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज के अंतर्गत तीन सितारा होटलों में ठहरने, ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से की जाएगी.

आईआरसीटीसी (IRCTC) उत्तर क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान जयपुर में आमेर फोर्ट, जल महल, जंतर-मंतर, हवामहल, सिटी महल, पुष्कर में ब्रह्मा जी के मंदिर, बीकानेर में जूनागढ़ किला, जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल, उदयपुर में सिटी पैलेस, सहेलियों का बाड़ी, जैसलमेर में पतवों की हवेली, गढीसागर टैंक के भ्रमण की व्यवस्था की गई है.

इन सभी गन्तव्य स्थलों पर वातानुकुलित बस सड़क परिवहन की व्यवस्था होगी. पैकेज का मूल्य दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 44,200 रुपए व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 42,600 रुपए प्रति व्यक्ति होगा. टूर पैकेज बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन के आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

ये हैं नंबर

  • लखनऊ- 8287930912
  • कानपुर- 8287930934/ 8287930932
  • गोरखपुर- 8595924273/8595924297
  • वाराणसी- 8595924274/8287930939
  • झांसी- 8287930933/8595924300
  • प्रयागराज- 8287930932/7081586383
  • झांसी- 8287930933/8595924300
  • आगरा- 8595924302

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button