उत्तर प्रदेश
हुनर हाट में गायक सुदेश भोसले ने गीतों पर झुमाया
लखनऊः शहर के हुनर हाट में शनिवार को बॉलीवुड गायक सुदेश भोसले ने सुरीले गीतों से लोगों को जमकर झुमाया. हाट के नौवें दिन काफी भीड़ रही. राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना अवध विहार शिल्पग्राम में 12 नवंबर से 21 नवंबर तक 32वें हुनर हाट का आयोजन हो रहा है. हुनर हाट में देशभर से आए हुनरमंद शिल्पकारों और कारीगरों को अपनी हुनर कला दिखाने का मौका मिला.
रात को यहां गीतों की महफिल सजी. मशहूर बॉलीवुड गायक सुदेश भोसले ने सभी को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने …ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता, सोणा…सोणा, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों…गीत पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. देर शाम तक पंडाल में भारी भीड़ मौजूद रही.