उत्तर प्रदेशलखनऊ

बाल संग्रहालय में नृत्य, ड्राइंग और सैन्य कलाओं की कार्यशाला 20 से

  • बाल संग्रहालय में नृत्य, ड्राइंग और सैन्य कलाओं की कार्यशाला 20 से
  • 15 मई तक संग्रहालय आकर पंजीकरण कराना है अनिवार्य

लखनऊ। लखनऊ, चारबाग स्थित बाल संग्रहालय में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रमानु गुप्त की स्मृति में 20 मई से 20 जून तक नृत्य, ड्राइंग और सैन्य कलाओं की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह जानकारी संग्रहालय प्रभारी राकेश मिश्र ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में पांच से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिकाएं भाग ले सकते हैं। बाल संग्रहालय और बाल स्वर के संयुक्त संयोजन में आयोजित इस कार्यशाला में नृत्य, ड्राइंग-पेण्टिंग और मार्शल आर्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को अपनी कला का प्रदर्शन के लिए बड़ा मंच भी प्रदान किया जायेगा।

इन कार्यशालाओं में प्रतिभाग करने के इच्छुक बालक-बालिकाएं व उनके अभिभावक 15 मई तक मोतीलाल मेमोरियल सोसायटी द्वारा संचालित बाल संग्रहालय में आकर पंजीकरण करवा सकते हैं। कार्यशालाओं के बारे में ज्यादा जानकारी संग्रहालय कार्यालय आकर या फोन नम्बर- 8188883555 पर बात करके प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button