उत्तर प्रदेशलखनऊ

द्वितीय अखिल भारतीय व्यवहारिक कला प्रदर्शनी के पुरस्कारों की हुई घोषणा

  • उप्र राज्य ललित कला अकादमी की चयन समिति ने किया निर्णय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की ओर से द्वितीय अखिल भारतीय व्यवहारिक कला प्रदर्शनी 2021-22 के लिए प्रविष्टियों का चयन और पुरस्कारों की घोषणा शनिवार को कर दिया गया है। यह निर्णायक समिति की बैठक में लिया गया। कलाकृतियां सामाजिक जागरुकता एवं जनहित विषय मांगी गई थी।

अकादमी के सचिव की तरफ से राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि पूरे देश से 60 कलाकारों की 152 कलाकृतियों के छायाचित्र प्राप्त हुए थे। चयन एवं निर्णायक समिति ने सभी प्रविष्टियों को गंभीरतापूवर्क विचार कर 39 कलाकारों की 54 कृतियों का प्रदर्शनी के लिए चयन किया है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रथम चयन के बाद कलाकारों की मूलकृतियां मंगवाई गई थीं। द्वितीय चयन में निर्णायक समिति ने 10 कलाकारों की कृतियों पर पुरस्कार घोषित किया है।

इन कलाकारों में लखनऊ से निशी पाण्डेय, अनीता वर्मा, जितेंद्र कुमार व प्रदीप सिंह हैं। मुरादाबाद से श्रेया शर्मा, खटीमा से किरन राना, धामपुर से सौम्या शर्मा, गाजियाबाद से पूनम चंद्रिका त्यागी और आदर्श विक्रम, जलगांव से विजय जैन हैं। प्रत्येक विजेता कलाकार को पुरस्कार के तौर पर 20 हजार रुपये नगद धनराशि व स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकादमी की ओर से जल्दी ही प्रदर्शनी और पुरस्कार वितरण की घोषणा की जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button