नए डीएम संजीव रंजन विभिन्न कार्यालयों में पहुंचे, कहा- ठीक ढंग से होना चाहिए फाइलों का रख-रखाव

सिद्धार्थनगर। नवागत डीएम संजीव रंजन द्वारा आज कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डीएम के साथ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर उपस्थित थे।
दिए गए निर्देश
निरीक्षण के दौरान नवागत डीएम संजीव रंजन द्वारा सर्वप्रथम संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया गया। डीएम ने ई0आर0के0 रवीन्द्र श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि फाइलों का रख-रखाव ठीक ढंग से होना चाहिए। इसके बाद न्याय सहायक/आयुध सहायक कक्ष का निरीक्षण किया गया। इसके बाद ई0डी0एम0 कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इसके बाद आपदा कक्ष, मुख्य राजस्व अभिलेखागार कक्ष, एस0एल0ओ0 कक्ष, भूलेख, कोषागार कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात आबकारी, सूचना विभाग, चकबन्दी तथा अन्य समस्त विभागो का निरीक्षण किया गया।
ये लोग रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त ओ0एस0डी0 पी0के0 सिंह, न्याय सहायक राम केवल, ई0आर0के0 रवीन्द्र श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी सूर्यलता श्रीवास्तव, नाजिर कलेक्ट्रेट गिरीश चन्द्र मिश्रा, नाजिर कैश रमाकान्त पाठक, तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।