उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी

तीन कृषि कानून की वापसी पर यूपी के विपक्षी दलों ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना, बताया किसानों की जीत

केन्द्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया. उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि नए कानूनों को वापस लिया जाएगा और इसके लिए संसद के अगले सत्र में शुरू की जाएगी. फिलहाल पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद किसान संगठनों ने अपनी जीत बताया है और वहीं सियासी दलों ने केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए इसे किसानों की जीत बताया है.

उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों का कहना है कि आखिरकार केन्द्र सरकार को किसानों के सामने झुकना ही पड़ा. वहीं यूपी में होने वाले चुनाव से पहले तीन कानूनों को रद्द करने के फैसले के बाद यूपी के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि “अमीरों की बीजेपी ने भूमि अधिग्रहण व काले क़ानूनों से ग़रीबों-किसानों को ठगना चाहा. कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन एसपी की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-क़ानून वापस ले ही लिए”। अखिलेश यादव ने लिखा है कि “बीजेपी बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी”.

जयंत चौधरी ने बताया किसानों की जीत

वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों में पकड़ रखने वाली राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इसे किसानों की जीत बताते हुए ट्वीट किया और लिखा है कि “किसान की जीत, हम सब की है, देश की जीत है!” गौरतलब है कि किसान आंदोलन का ज्यादा असल प्रदेश के पश्चिम हिस्से में ही ज्यादा हुआ है.

मायावती बोली एमएसपी पर कानून बनाए सरकार

केन्द्र सरकार के तीन कृषि बिलों के कानून को वापस लेने के फैसले के बाद बीएसपी चीफ मायावती ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने लिखा है कि “किसानों का बलिदान रंग लाया है. 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने का निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था. फिर भी किसानों की एमएसपी पर कानून की मांग लंबित है. बीएसपी की मांग है कि संसद के आगामी सत्र में केंद्र इस संबंध में (एमएसपी पर) कानून लाए”.

सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने लगातार किए तीन ट्वीट

जबकि कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लगातार एक के बाद एक कर तीन ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है. सबसे पहले उन्होंने लिखा है ” 600 से अधिक किसानों की शहादत, 350 से अधिक दिन का संघर्ष, @narendramodi जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी.आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला.”

दूसरे ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा है ..उनपर लाठियाँ बरसायीं, उन्हें गिरफ़्तार किया. “अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी – कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है, किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है और कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती.” जबकि तीसरे ट्वीट में प्रियंका गांधी जय जवान जय किसान लिखा है और इसको लेकर ट्वीट किया है. प्रियंका गांधी ने लिखा है “.. आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है.किसान की सदैव जय होगी.जय जवान, जय किसान, जय भारत.”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button