कानपुर में सामने आया लव जिहाद का मामला, रेप और अबॉर्शन के बाद ऐंठे 5 लाख रुपये, FIR दर्ज नहीं कर रही है पुलिस
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक लव जिहाद का एक नया मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता महीनों से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक उसे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है. आरोपी ने युवती को धमकी दी है कि अगर उसने कहीं और शादी की तो उसका अंजाम बुरा होगा. जबकि आरोपी ने खुद शादी कर ली है और परिवार के साथ रह रहा है.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने फेसबुक के जरिए उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता का कहना है कि जब उसका गर्भ ठहर गया तो उसने उसका अबॉर्शन कराया. इसके बाद आरोपी ने उससे पांच लाख रुपये भी ऐंठ लिए. हालांकि इतना जुल्म होने के बाद पीड़िता खामोश रही और उसने किसी से शिकायत नहीं की. लेकिन अब आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी है कि अगर उसने कहीं शादी की तो उसका अजाम बुरा होगा. जबकि आरोपी ने खुद शादी कर ली और अपने परिवार के साथ रह रहा है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी नहीं चाहता है कि उसकी शादी हो और उसने धमकी दी है.
पुलिस दर्ज नहीं कर रही रिपोर्ट
पीड़िता का कहना है इतना कुछ होने के बाद जब उसने हिम्मत जुटाकर रिपोर्ट दर्ज करने का फैसला किया तो पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है और उसे टकरा रही है. जबकि पुलिस आरोपी के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी कर चुकी है और वह थाने का रजिस्टर्ड अपराधी. लेकिन उसके बावजूद उसके खिलाफ पीड़िता की शिकायत रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है.
फेसबुक से हुई आरोपी से दोस्ती
जानकारी के मुताबिक मामला शहर के कुलीबाजार का है. जहां युवती परिवार में मां और एक बहन के साथ रहती है. वहीं पिता की मौत हो चुकी है. इसके बाद उसकी दोस्ती फेसबुक पर एक युवक से हुई और इसके बाद उसने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. बाद में उसे पता चला कि आरोप युवक मुस्लिम है तो उसने छुटकारा पाने की कोशिश की. लेकिन वह राजी नहीं हुई. इसके बाद युवक घर आने लगा और उसने परिवार के लोगों से सहानुभूति दिखाई तो मां भी शादी के लिए राजी हो गई. इसके बाद उसने उसका शारीरिक शोषण किया और जब गर्भ ठहर गया तो उसने अबॉर्शन कराया. पीड़िता का कहना है कि वह बार गर्भवती हुई और जबरन अबॉर्शन कराया गया.वहीं इस दौरान उसने पांच लाख रुपये उधार लिए और उसके बाद कभी वापस नहीं किए.