उत्तर प्रदेशलखनऊ

56वीं DGP कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी, हाई-पावर पुलिस प्रोद्योगिकी मिशन के गठन पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-21 नवंबर को लखनऊ में 56वें डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस सम्मेलन में केंद्र और राज्य शासित प्रदेशों के 62 डीजीएसपी, आईजीएसपी और सीएपीएफ, सीपीओ के डीजी ने हिस्सा लिया. वहीं इस सम्मेलन में देश भर के आईबी कार्यालयों से विभिन्न रैंकों के 400 से ज्यादा अधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने वहां मौजूद अधिकारियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में एक उच्च-शक्ति पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन के गठन का आह्वान किया. जिससे जमीनी स्तर पर पुलिस की जरूरतों के लिए भविष्य की तकनीक को अपनाया जा सके.

डीजीपी कॉन्फ्रेंस (Lucknow DGP Conference) में पीएम मोदी ने 2014 में शुरू की गई स्मार्ट पुलिसिंग अवधारणा की समीक्षा पर जोर दिया. यूपी सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने निरंतर परिवर्तन और पुलिस बलों में उसी के संस्थागतकरण के लिए एक रोड मैप के विकास का सुझाव दिया. बता दें कि पीएम मोदी के साथ ही इस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री (Home Minister Amit Shah) और दोनों गृहराज्य मंत्री भी मौजूद रहे.पीएम मोदी डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया था.

DGP कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पीएम मोदी

आंतरिक सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर मंथन

देश के कई राज्यों के डीजीपी और आईजीपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन देश की आंतरिक सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर मंथन किया गया. इस दौरान पीएम मोदी भी वहां पर मौजूद रहे. उन्होंने सभी सत्रों में हिस्सा लिया. वहीं शुक्रवार को डीजीपी कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया कि पुलिसिंग और राजनीति दो अलग चीजें हैं. इसीलिए पुलिसिंग को राजनीति का शिकार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस को उसके अच्छे कामों का इनाम मिलना चाहिए. इसके साथ ही गलत काम करने वालों को सजा भी मिलनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य की एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर भी जोर दिया. बता दें कि तीन दिन चली इस डीजीपी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने किया था.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button