केशव मौर्य के ‘मथुरा की बारी’ बयान का RSS राष्ट्रीय सदस्य ने किया समर्थन, विपक्षियों पर बोला हमला
मेरठ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ‘अब मथुरा की बारी’ बयान पर आरएसएस के राष्ट्रीय सदस्य इंद्रेश कुमार ने समर्थन किया है. उनका कहना है कि हिंदुस्तान की जनता चाहती है कि तीर्थों का नवीनीकरण हो. ऐसे में उन्होंने केशव मौर्य के बयान को गलत नहीं बताया. इसी के साथ इंद्रेश कुमार ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा है.
‘नौटंकी कर रहे हैं ये लोग’- इंद्रेश कुमार
बता दें, वे जनसंख्या समाधान यात्रा में शिरकत करने के लिए मेरठ पहुंचे थे. इस दौरान आरएसएस के राष्ट्रीय सदस्य इंद्रेश कुमार ने सभा में इन सभी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा है कि ये लोग राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं.
संतों ने भी किया केशव मौर्य के बयान का समर्थन
बता दें, केशव प्रसाद के इस बयान पर राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है. उनके इस बयान पर कई दलों के नेताओं का विरोध जारी है. ऐसे में डिप्टी सीएम के पक्ष में संत समाज आ गया है. अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने भी कहा कि संत समिति और विश्व हिंदू परिषद के मूल प्रस्ताव में अयोध्या, मथुरा और काशी हमेशा से ही शामिल रही हैं. ऐसे में अयोध्या और काशी पर काम होने के बाद मथुरा पर ही ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.