अम्बेडकर जयंती पर लखनऊ में पथ संचलन निकालेगा आरएसएस

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर लखनऊ में पथ संचलन निकालेगा। संघ दृष्टि से लखनऊ को चार भागों में बांटा गया है। इन चारों जिलों में चार स्थानों से पथ संचलन निकलेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ दक्षिण भाग का पथ संचलन 14 अप्रैल को सायं 04 बजे जीपीओ पार्क हजरतगंज से निकाला जायेगा।
जीपीओ पार्क से पथ संचलन निकलकर विधानसभा के सामने से बर्लिंगटन चौराहा होते हुए राणा प्रताप की मूर्ति स्टेशन रोड से होते हुए उदयगंज,योजना भवन और विधानसभा के पीछे से होते हुए जीपीओ पार्क में समापन होगा। पथ संचलन के समापन अवसर पर अवध प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक मनोज स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। लखनऊ के सह विभाग कार्यवाह बृजेश ने बताया कि लखनऊ पश्चिम भाग,लखनऊ पूर्व भाग और लखनऊ उत्तर भाग का अलग-अलग स्थानों से पथ संचलन निकलेगा।