उत्तर प्रदेशलखनऊ

विकास पुरूष लालजी टंडन की जयंती पर हुआ वॉकथान

  • विधायक आशुतोष टंडन ने चौक स्टेडियम पर दिखाई हरी झंडी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती पर लोहिया पार्क वॉकर्स एसोसिएशन और खेल प्रेमियों ने मंगलवार को क्लीन चौक- ग्रीन चौक के संदेश के साथ वॉकाथन का आयोजन किया गया। वॉकाथन का शुभारंभ विधायक आशुतोष टंडन ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ में संयोजक अनुराग मिश्रा, कैलाश चंद जैन, हर प्रसाद अग्रवाल, उमेश पाटील, बिन्नो रिजवी, समाचार पत्र वितरक सेवा समिति चौक डिपो के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए।

इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी, मॉर्निंग वाकर्स एसोसिएशन के सदस्य, सिटी मांटेसरी, सेंट जोसेफ, महात्मा गांधी स्कूल के छात्र -छात्राओं के साथ नगर निगम व इको ग्रीन के कर्मचारी गण भी दौड़े। इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों की टी-शर्ट पर लालजी टंडन की फोटो छपी थी और पर लालजी टंडन अमर रहे का नारा छपा था । दौड़ में शामिल महिलाओं व युवाओं के हाथ में क्लीन चौक -ग्रीन चौक लिखित तख्तियां थीं, जो यह संदेश दे रही थीं कि विकास पुरुष के रूप में पहचान रखने वाले लालजी टंडन के प्रति लखनऊ वासियों के हृदय में अटूट प्रेम और श्रद्धा का भाव जागृत है।

लोहिया पार्क से आरंभ दौड़ चौक स्टेडियम में समाप्त हुई, जहां पर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी वी. एस. चौहान, वरिष्ठ खिलाड़ी नीरू कपूर, प्रवीण गर्ग द्वारा प्रथम 10-10 पुरुष व महिला धावकों को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही वरिष्ठ खिलाड़ी आलोक पुरी, शरद कपूर, अकील शमसी, विनीत बिसारिया, बी. आर .वरुण, कन्हैया लाल, चौक स्टेडियम क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आनंद श्रीवास्तव, साहिल को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 50 प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। विद्यालयों की प्रत्येक टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button