उत्तर प्रदेशवाराणसी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर शशि प्रकाश चंदन जीते

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में मंगलवार को मतदान और मतगणना के बाद देर रात अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी शशि प्रकाश चंदन और उपाध्यक्ष पद पर शिवजनक गुप्ता विजेता घोषित किये गये। महामंत्री पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभिषेक सोनकर व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के प्रभु पटेल को 1426-1426 बराबर बराबर मत मिले। लिंगदोह समिति के नियमानुसार वरिष्ठता के आधार पर अभिषेक सोनकर को देर रात महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। परिणाम घोषित होते ही प्रभु सोनकर के आंखों में आंसू देख समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।

इसके पहले अध्यक्ष पद के लिए मतगणना में शशि प्रकाश चंदन प्रारम्भ से ही सबसे आगे रहे। उन्हें कुल 1212 मत मिला। दूसरे स्थान पर रहे प्रियेशु यादव को 1160 मत मिले। दोनों ही निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे। उपाध्यक्ष पद पर शिवजनक गुप्ता ने 1582 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविंद्र कुमार सिंह को 953 मतों के अंतर से हराया। रविंद्र को 629 मत मिला। पुस्तकालय मंत्री पद पर शुभम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राछासं के दीपक कुमार 471 मतों से पराजित किया। शुभम को 1368 व दीपक को 897 मत मिले। इस बार चुनाव में समाजवादी छात्रसभा (सछास) से अपना पैनल नहीं घोषित किया था।

बताते चले इस बार छात्रसंघ चुनाव को लेकर आम छात्रों में उत्साह नही दिखा। प्रत्याशियों के तमाम प्रयास के बावजूद चुनाव में 31.46 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें कुल 9541 मतदाताओं में से 2954 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 1987 छात्र और 967 छात्राओं ने वोट डाला। इसमें नोटा भी शामिल है। वहीं सात वोट निरस्त भी हुए। चुनाव में काउंटिंग स्थल पर कई बाद हंगामा की वजह से अब वोटों की गिनती देर रात तक हुईं। इसमें महामंत्री पद को लेकर सर्वाधिक गहमागहमी रही।

छात्र नेताओं ने धांधली के आरोप लगाते हुए देर रात तक हंगामा किया। बवाल की आशंका में विश्वविद्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस अफसरों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इसी गहमागहमी के बीच कुछ छात्र नेता प्रस्तावक के साथ काउंटिंग स्थल तक चले गए। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को जबरन बूथ से बाहर निकाला। महामंत्री पद पर एनएसयूआई के प्रभु पटेल (1426 वोट) और एबीवीपी के अभिषेक सोनकर (1426 वोट) दोनों बराबरी पर रहे। लिंगदोह कमेटी के मुताबिक वरिष्ठता को तरजीह देते हुए देर रात अभिषेक सोनकर को महामंत्री घोषित किया गया। इसको लेकर भी छात्र नेता हंगामा करते रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button