उत्तर प्रदेशलखनऊ

हमारे एजेंडे में समान नागरिक संहिता, अनुकूल परिस्थितियां आने पर होगा कामः बीजेपी

लखनऊः केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता हमारे एजेंडे में रहा है. हम हमेशा से इस मुद्दे पर अग्रणी रहे हैं. अनुकूल परिस्थियां आने पर इसको लागू भी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि अगर इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई, तो उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी. पुष्कर सिंह धामी के इस बायन पर पत्रकारों ने विनय सहस्त्रबुद्धे से इस पर सवाल किया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर समान नागरिक संहिता जनसंघ और बीजेपी का एजेंडा रहा है. इसलिए हम आगे भी इस पर काम करते रहेंगे. अनुकूल परिस्थियां आने पर भारतीय जनता पार्टी इसके लागू करेगी.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि बीजेपी के पक्ष में उत्साहवर्धक खबरें आ रही हैं. हम सब कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार का फायदा अभी और मिलेगा. मगर हमारे विरोधी एक इंजन को बंद करने की बात करते हैं. डबल इंजन की सरकार में हम बहुत आगे हैं, जब 5 ट्रिलियन डॉलर की परिकल्पना नरेंद्र मोदी ने दी, तो यूपी ने एक ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने की बात कही. यूपी बहुत बढ़िया अर्थव्यवस्था रही. 4.68 लाख करोड़ का निवेश का एमओयू यूपी में हुआ है. अर्थव्यवस्था 14वें से दो पर पहुंच गई है. हम नबंर एक राज्य बनेंगे. उन्होंने कहा कि एक समय था कि यहां अवैध हथियार बनते थे. अब हम देश को बचाने वाले हथियार बनाएंगे.

2012 से 17 तक 9.5 प्रतिशत बिजली की रेटिंग 35 प्रतिशत रेटिंग हमको अब मिल रहा है. 2017 में एक करोड़ 8 लाख घरेलू कनेक्शन थे. अब दो करोड़ 98 लाख उपभोक्ता हैं. पीएम आवास योजना 2014 में केंद्र की परियोजना पर अड़ंगा लगती थी. इंदिरा आवास योजना क्या थी, सब जानते हैं. पीएम आवास योजना में 44 लाख आवास दे दिये गये हैं. अखिलेश यादव की सरकार के समय में उन्होंने पाप किया था. तीन साल तक गरीबों का हक मारा था. 45 केंद्रीय योजना में पहले नंबर पर यूपी है. यूपीए की 10 साल में केंद्र की सारी योजना ठप रही. ललितपुर की महिला उद्यमी हरी प्रिया भार्गव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है. उद्यमी होने के साथ-साथ वे सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उनको भारतीय जनता पार्टी के ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button