उत्तर प्रदेशफतेहपुर

केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने स्वास्थ्य मेला का काटा फीता, किया शुभारम्भ

  • केन्द्रीय मंत्री ने रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता का दिया संदेश

फतेहपुर। जिले में मंगलवार को भिटौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला आ आयोजन किया गया।मेला का शुभारम्भ भारत सरकार की राज्यमन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता से हम लोगों को अनेक रोगों से निजात मिलती है इसलिए गांव, घर के आसपास सफाई रखकर अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोकने का काम किया जाना चाहिए।

स्वास्थ्य मेला में अनेक रोगों के 940 मरीजों ने इलाज कराया।12 विकलांगों को प्रमाण पत्र जारी किये गये और 40 पात्र लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनावा कर प्रदान किये गये। केन्द्रीय मन्त्री ने भी कैम्प में अपना ब्लड शुगर चेक कराया। सीएमओ के अलावा भिटौरा प्रभारी डॉ विमल चौरसिया ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा के भिटौरा हुसैनगंज मण्डल अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, कृष्ण कुमार द्विवेदी, आईटी सेल के रणधीर सिंह, श्रीकांत अवस्थी, गोविन्द तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button