उत्तर प्रदेशगाजियाबादबड़ी खबर

UP पुलिस का सटीक निशाना! मुठभेड़ में 7 बदमाशों के पैर में एक ही जगह लगी गोली, चर्चा का विषय बना ये अनोखा एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस में गुरुवार को गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ चर्चा में रही है. हैरानी की बात यह है कि मुठभेड़ में सभी बदमाशों एक ही जगह पर, पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है. आरोपियों के पास से तमंचा और धारदार हथियार भी मिले हैं. गुरुवार को लोनी बॉर्डर पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में पुलिस की गोलियों से 7 गौ तस्कर घायल हो गए, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. गोहत्या में शामिल दो लोग मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचा और धारदार हथियार भी मिले हैं. दरअसल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि बेहटा हाजीपुर इलाके के पास एक गोदाम में मवेशियों को काटा जा रहा है. सूचना के बाद लोनी पुलिस सीमा पुलिस गोदाम पहुंची, जहां कुछ लोगों द्वारा मवेशियों को काटने का काम चल रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत हरकत में आई और बदमाशों को घेर लिया.

पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. बदमाशों ने करीब सात राउंड फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने भी बचाव में भी करीब 16 राउंड फायरिंग की. गोदाम के अलग-अलग स्थानों में छिपे पांच आरोपियों के दायें और दो आरोपियों के पैर में घुटने के नीचे गोली लगी. घायल होने के बाद आरोपियों ने फायरिंग बंद कर हथियार डाल दिए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

7 आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

पुलिस की गोली से मुस्तकीम निवासी इकराम नगर, सलमान निवासी लक्ष्मी गार्डन, मोनू निवासी नईपुरा, इंतजार व आसिफ निवासी अशोक विहार, नाजिम निवासी जनता कॉलोनी दिल्ली व बोलर निवासी प्रेम नगर कॉलोनी लोनी पुलिस की गोली से घायल हुए हैं. जबकि मौके से भूरा व दानिश निवासी जफराबाद दिल्ली समेत अन्य को फरार दिखाया है. फिलहाल पुलिस इनकी तलाश कर रही है. लोनी बार्डर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर थाने पहुंचे. उन्होंने एसएचओ को माला और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button