उत्तर प्रदेशगोरखपुरसियासत-ए-यूपी

योगी ने ‘बाल’ को दुलारा, ‘गोपाल’ के दर्शन कर लोगों का स्वीकार किया अभिवादन

गोरखपुर। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को जनसंपर्क के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘वात्सल्य’ और ‘भक्त’ का ‘भाव’ दिखा। उन्होंने मोहद्दीपुर स्थित श्री श्री गोपाल मंदिर में भगवान गिरधर ‘गोपाल’ का दर्शन किया। पूजन-अर्चन कर लोकमंगल की कामना की। इस दौरान उन्होंने ‘गोपाल’ से खुद आशीर्वाद लिया तो यहां मौजूद ‘बाल’ (दो बच्चियों) को दुलारा भी। ईश्वर से खुद के लिए उज्ज्वल भविष्य मांगा तो बेटियों के लिए सुखद जीवन की मंगलकामना भी की। उनके ‘भक्त’ और ‘वात्सल्य’ भाव को देख वहां मौजूद लोग फूले नहीं समा रहे थे। सीएम की संवेदनशीलता और समर्पण भाव ने सबको आह्लादित कर दिया।

सीएम योगी जैसे ही श्रीश्री गोपाल मंदिर पहुंचे, पूरा मंदिर परिसर ‘जय श्रीराम’ के जयकारे से गूंज उठा। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उनका अभिनन्दन हुआ। महिला श्रद्धालुओं ने ‘पुष्पवर्षा’ कर स्वागत किया और आरती उतारी। मुख्यमंत्री ने जैसे ही मंदिर में प्रवेश किया, उनकी नजर दो छोटी बच्चियों से पर गई और स्वाभाविक तौर पर उनका ‘बाल प्रेम’ उमड़ पड़ा। दिनेश आनंद-अलका आनंद की पुत्री ‘तारिणी’ तथा सागर मोदी-ईशा मोदी की बेटी ‘ऋषिका’ को खूब दुलारा। इस दौरान सबसे पहले सीएम योगी ने उनका नाम जाना। फिर पढ़ाई के बारे में पूछा और खूब पढ़ने-आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

सीएम की सहजता और उनका बच्चों के प्रति स्नेह भाव देख सबके चेहरों पर मुस्कान तैरती रही। लोग गदगद भाव से मुक्त दर्शक बन दब कुछ देखते रहे। मानो कोई ईश्वरीय शक्ति लोगों को इस दृश्य को अपनी पलकों में बंद कर लेने को प्रेरित कर रही थी। लोगों की नजर में यह कोई सामान्य घटना नहीं थी, बल्कि एक संत का वात्सल्य भाव था। जिसे हर कोई लपक लेना चाह रहा था। ‘तारिणी’ और ‘ऋषिका’ को स्नेहिल आशीर्वाद देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में प्रभु श्रीकृष्ण की प्रतिमा का दर्शन किया। इनकी विधिवत पूजा की। मंत्रोच्चारण से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। सीएम के स्वागत को लेकर आतुर दिखे लोगों का सीएम ने बड़ी सहजता से अभिवादन स्वीकार किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button