विदेश

24 घंटे में 5 इस्तीफे: ब्रिटेन में एक-एक करके पीएम बोरिस जॉनसन का साथ छोड़ रहे सहयोगी, कुर्सी गंवाने का खतरा मंडराया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन  की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को उनके एक और सहयोगी ने इस्तीफा दे दिया है. कंसरवेटिव पार्टी की वेबसाइट के अनुसार एलिना नारोजास्की ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नंबर-10 डाउनिंग स्ट्रीट पॉलिसी यूनिट से इस्तीफा देने वाली वह दूसरी सलाहकार हैं. बीते 24 घंटे में जॉनसन के सहयोगियों में से यह पांचवां इस्तीफा है.

इस्तीफों की झड़ी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर काफी दबाव बना दिया है. पार्टीगेट स्कैंडल (Partygate scandal) के बाद से वह अपनी सरकारी को फिर से स्थापित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. लंबे समय तक जॉनसन की पॉलिसी चीफ रहीं मुनिरा मिर्जा, चीफ ऑफ स्टाफ डैन रोसेनफील्ड, प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी मार्टिन रेनोल्ड्स और कम्युनिकेशन डायरेक्टर जैक डॉयल ने गुरुवार को कुछ ही घंटों के भीतर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ये इस्तीफे उस खुलासे के बाद हुए हैं, जिसमें यह बात सामने आई है कि जब पूरा यूनाइटेड किंगडम कोविड-19 के सख्त नियमों का पालन कर रहा था, उस समय डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टियों का दौर चल रहा था.

पॉलिसी यूनिट के लिए बड़ा झटका

डाउनिंग स्ट्रीट की पूर्व सहयोगी निकी डा कोस्टा का कहना है कि नारोजास्की को उनके सिद्धांतों के लिए जाना जाता है. उनका जाना पॉलिसी यूनिट के लिए एक बड़ा झटका है. इस बीच बिजनेस एंड एनर्जी सेक्रेटरी ग्रेग हैंड्स ने कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी डाउनिंग स्ट्रीट टीम का चार्ज संभाल रहे हैं और लॉकडाउन पार्टियों के विवाद के बाद उसमें कुछ बदलाव कर रहे हैं. उनसे जब पूछा गया कि आखिरकार ये क्या हो रहा है, तो उन्होंने कहा, ‘इस्तीफे दिए जा रहे हैं और इस्तीफे स्वीकार किए जा रहे हैं.’ सीनियर टोरी सांसद व कॉमंस ट्रांसपोर्ट कमेटी के अध्यक्ष ह्यू मैरिमन ने इस संबंध में कहा कि मौजूदा स्थिति से वह काफी दुखी हैं. उन्होंने पीएम जॉनसन से कहा है कि वह या तो स्थितियों को सुधारें या फिर अपने पद से इस्तीफा दे दें.

जॉनसन की नेतृत्व क्षमता पर उठ रहे सवाल

पाकिस्तानी मूल की मिर्जा के इस्तीफे के तुरंत बाद ही डॉयल ने पद छोड़ दिया था. इसके बाद रोसेनफील्ड और रेनोल्ड्स ने भी इस्तीफा दे दिया. ये इस्तीफे ऐसे समय में हो रहे हैं, जब 57 वर्षीय जॉनसन की नेतृत्व क्षमता पर पार्टी के भीतर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. डॉयल ने अपने स्टाफ से कहा कि बीते कुछ हफ्ते मेरे पारिवारिक जीवन के लिए काफी मुश्किल भरे बीते हैं. हालांकि उन्होंने पहले ही सोचा हुआ था कि दो साल के बाद वह पद छोड़ देंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button