देशबड़ी खबर

राज्‍यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोले- लगातार बढ़ रही यूपी समेत देश भर के किसानों की आय

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश समेत देश भर के किसानों की आय लगातार बढ़ रही है. कृषि मंत्री संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उच्च सदन राज्यसभा में एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में किसानों की आय लगातार बढ़ रही है.

समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद रेवती रमन सिंह द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में नरेंद्र सिंह तोमर ने यह बात कही. केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास कर रही है.

‘कई नीतियां और योजनाएं लागू की गई हैं’

मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने की रणनीति के साथ कई कार्यक्रम, योजनाएं और नई नीतियां लागू की हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने की यह रणनीति राज्य सरकारों की भागीदारी से सुनिश्चित की जाती है.

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि सभी नीतियों और कार्यक्रमों को उच्च बजटीय आवंटन किया गया है और गैर-बजटीय वित्तीय संसाधनों द्वारा समर्थित किया जा रहा है ताकि माइक्रो इरीगेशन जैसे कॉर्पस फंड और इसी तरह की अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. उत्तर प्रदेश के संबंध में उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम और योजनाएं लागू की जा रही हैं.

इन योजनाओं से हो रहा किसानों को फायदा

किसानों की आय बढ़ाने के लिए और उन्हें वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रमुख है. इस स्कीम के तहत किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपए सीधे उनके बैंक अकाउंट में दिए जाते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए शुरू की गई है.

वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड, सॉयल हेल्थ कार्ड, उच्च गुणवत्ता वाले बीज, खाद्य तेल और दहलन का देश में उत्पादन बढ़ाने के लिए मुफ्त बीज वितरण के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. आयातित तेल पर निर्भरता कम करने के लिए नेशनल पाम ऑयल मिशन की शुरुआत हुई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button