यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन को मेगा शो बनाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक एक्सप्रेसवे की 3.2 किलोमीटर लंबी स्ट्रिप पर मंगलवार को एक के बाद एक पांच फाइटर जेट उतरेंगे तो साथ ही आसमान में तिरंगे का नजारा भी दिखेगा. सुल्तानपुर के पास होने वाले समारोह में आज दोपहर 1 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 45 मिनट तक भारत की कैसी वायुशक्ति दिखेगी.
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आसमान पर भारतीय वायुसेना के पांच फाइटर गरजेंगे और एक सड़क की सामरिक ताकत का अहसास कराएंगे. तो ये मौका खास होगा. सूत्रों के मुताबिक, इस इवेंट को बड़ा बनाने के लिए खुद प्रधानमंत्री को एक फाइटर जेट से ही वेन्यू तक लाने का फैसला किया गया है.
C-130 J सुपर हरक्यूलिस विमान से वेन्यू पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
C-130 J सुपर हरक्यूलिस विमान से प्रधानमंत्री सुल्तानपुर की एयरस्ट्रिप पर उतरेंगे और उनके साथ करीब 35 लोग होंगे. रणक्षेत्र में मोर्चा संभाल रहे जवानों के लिए सुपर हरक्यूलिस विमान संजीवनी का काम करते हैं. ये वो अमेरिकी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं जो कठिन से कठिन रणक्षेत्र में भी जवानों तक रसद पहुंचाते हैं और इसी एयरक्राफ्ट से पीएम अपनी टीम के साथ वेन्यू पर पहुंचेंगे.
341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर के करीब 3.2 किलोमीटर लंबी एयरस्ट्रिप बनाई गई है. जिस पर सबसे पहले मिराज-2000 फाइटर उतरेगा. एक स्टेंडर्ड प्रोसीजर के हिसाब से मिराज फाइटर को TRS यानी Turn Round Servicing दी जाएगी और उसे अगले मिशन के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
मिराज-2000 से एयरस्ट्रिप का श्रीगणेश कराए जाने के बाद AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उतारा जाएगा. इस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में मोर्चे पर सेना के काम आने वाली ऑल टेरेन व्हीकल भी होगी. लेकिन ये टच डाउन करते ही उड़ान भर लेगा. सूत्रों के मुताबिक सुल्तानपुर के आसमान में फ्लाईपास्ट के वक्त पांच फाइटर गरजेंगे जिनमें से एक होगा मिराज 2000 तो उसके साथ में होंगे दो सुखोई 30 MKI और दो जगुआर.
एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कसा तंज
इसमें कोई दो राय नहीं है कि चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार कल प्रोग्राम को मेगा इवेंट बनाना चाहती है लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी को आज एक बार फिर निशाने पर लिया. अखिलेश ने गाजीपुर में विजय रथ यात्रा की इजाजत ना मिलने पर योगी सरकार पर तंज कसा और कहा कि हमें भी उम्मीद थी कि समाजवादी सरकार में बनाए गए एक्सप्रेसवे पर चल सकेंगे. लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली.
समाजवादी पार्टी ने ये भी आरोप लगाया कि शौचालय बनवाने में आगे रही बीजेपी ने 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर एक भी शौचालय नहीं बनवाया है. इसलिए एक्सप्रेसवे पर चढ़ने से पहले अपना ख्याल स्वयं रखें. जाहिर है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एक चुनावी मुद्दा भी है जिसमें खामियों को दूर किए जाने की जरूरत है.