जम्मू-कश्मीर सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर कुलगाम में मुठभेड़ शुरू हो गई है. मुठभेड़ चवलगाम इलाके में हो रही है जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक चवलगाम में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर रखा है और फायरिंग जारी है. घाटी में लगातार सामने आ रही आतंकी हमलों की खबरों के बीच सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं. हाल ही में श्रीनगर से आतंकी हमला हुआ था जिसमें अली मस्जिद ईदगाह इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका था.
#UPDATE Kulgam encounter | One unidentified terrorist killed. Operation is in progress. Details awaited: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) November 11, 2021
इस हमले में एक पुलिस कर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी छुट्टी पर था. सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध आतंकियों ने CRPF की 161 बटालियन कैंप के पास ग्रेनेड फेंका, जिसमें पुलिसकर्मी और आम नागरिक घायल हो गया. हमले में घायल नागरिक की पहचान एजाज अहमद भट (41) के रूप में हुई है, जो हवाल का रहने वाला है. जबकि पुलिसकर्मी का नाम सज्जाद अहमद भट है, जो नरवरा ईदगाह का निवासी है. दोनों को SHMS हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. बताया जा रहा है कि नागरिक के चेहरे पर चोट आई है जबकि पुलिसकर्मी के हाथ और पांव में चोट आई.
दरअसल पिछले कुछ समय से सामने आ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आतंकी इस कार्रवाई से बौखलाएं हुए हैं और सुरक्षाबलों को भी निशाना बना रहे हैं.
अब तक 112 आतंकी हो चुके हैं ढेर
हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने जानकारी दी थी कि जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक कुल 112 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है. जबकि 135 आतंकियों को पकड़ा गया है. सीआरपीएफ ने बताया, हालांकि इस साल सिर्फ दो ही आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया है. जम्मू कश्मीर में अक्टूबर महीने के दौरान आतंकी-सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ों में कम से कम 44 मौतें हुई हैं.
इस साल अक्टूबर में आतंकियों ने 12 जवानों को अपनी साजिश का निशाना बनाया. इतना ही नहीं, आतंकियों ने 13 नागरिकों को भी मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, सुरक्षाबलों ने अलग-अलग एकाउंटर में 19 आतंकियों को ढेर भी कर दिया. केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में हुईं नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में 25 कंपनियां भेजी हैं. इतना ही नहीं, सीआरपीएफ, पांच अतिरिक्त कंपनियों को भी जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना कर रहा रहा है.